नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा
नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के दीपनगर थाना इलाके में डीटीओ ऑफिस के समीप बीती रात चोरों ने एक ट्रैक्टर शोरूम में चोरी के बाद आग लगा दी। जिससे 8 ट्रैक्टर एक पीकअप वैन व एक जेनरेटर जलकर खाक खाक हो गए।इस घटना में करोड़ों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।
बताया जाता है कि चोर ने पहले शोरूम में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फिर शोरूम में आग लगा दी।सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन दस्ता की टीम मौके पर पहुंची और फिर आग पर काबू पाया।
आग लगने की घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आग इतनी भयानक थी कि इसे नियंत्रित करने के लिए चार दमकल गाड़ियों का सहारा लेना पड़ा।