गिरिडीह
गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र स्थित पंचरुखी गांव (बड़कीटांड़ टोला) निवासी अरुण बेसरा की पत्नी मीना टुडू ने गांव के ही बिनोद किस्कू, बिनोद किस्कू की पत्नी, कैला किस्कू, सुनील किस्कू, सरयू किस्कू एवं मुनि किस्कू पर उसे डायन बिसाही बोल कर मारपीट करने एवं वर्ष से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उसने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़िता मीना टुडू ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उन्हें बीते एक वर्ष से डायन बिसाही बोल कर प्रताड़ित किया जा रहा है। इसे लेकर कई बार थाने में आवेदन भी दिया जा चुका है और पंचायत भी किया गया है। बावजूद अगले पक्ष के लोग उन्हें प्रताड़ित करने से बाज नहीं आ रहे हैं। विगत 20 मई को भी वह लोग उनके घर पहुंचे और घसीटते हुए उन्हे बाहर निकाला। इसके बाद उनके साथ कुल्हाड़ी, फरसे आदि से मारपीट किया गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। किसी प्रकार उनकी जान बची और वह सदर अस्पताल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची। इसके साथ ही उन्होंने थाने में लिखित आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
गिरिडीह जिले के तिसरी में डायन बिसाही का आरोप लगा कर किया गया महिला से मारपीट, एक वर्ष से किया जा रहा है महिला को प्रताड़ित, इंसाफ मांगने थाने पहुंची महिला।https://t.co/pjunyOSiYr#Giridih pic.twitter.com/rxnezgx4AK
— News One Jharkhand (@News1Jharkhand) May 25, 2023
वहीं पीड़ित महिला के पति अरुण बेसरा ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा बार बार उनकी पत्नी पर डायन बिसाही बोल कर मारपीट किया जाता है। मारपीट करने वाले लोगों का कहना है कि उनकी पत्नी मीना टुडू उनके पिता को बीमारी लगा कर मार रही है। कई बार इसके लिए पंचायत भी हो चुका है किंतु वे सभी बाज नहीं आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इसे लेकर उनकी पत्नी तिसरी थाना आवेदन लेकर 20 मई को पहुंची, जहां डायन बिसाही का आरोप लगा आवेदन लेने से मना कर दिया गया।
जिसके बाद वह इलाज कराने सदर अस्पताल गिरिडीह चली गई। जब वह वापस आई तो पुनः वह लोग आवेदन देने पहुंचे जहां थाना में उन्हें कहा गया कि डायन बिसाही का आरोप हटा कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दो। मिन्नतें करने पर उन्होंने बोला कि ठीक है तुम्हारा आवेदन आगे बढ़ा देते हैं। साथ ही कहा कि उन लोगों पर पंचायत कर मामले को रफा दफा करने का दवाब भी बनाया जा रहा है। किंतु वे कार्यवाही करवाना चाहते हैं जिससे उनकी पत्नी के साथ दुबारा मारपीट न हो।
इस संबंध में जब डीएसपी संजय राणा से जानकारी लिया गया तो उन्होंने कहा कि मामला उनके जानकारी में नहीं है। वह पूरे मामले का पता लगाएंगे।