देवरी, गिरिडीह
देवरी प्रखंड स्थित गादिदिघी गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक दुधारू गाय की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि यहां तार काफी झुका हुआ है। वही हाईटेंशन तार से करंट बिजली के खंभे के अर्थिंग तार में भी आ जाता है, जिससे उक्त गाय की मौत हुई है।
साथ ही उन्होंने बताया कि ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी दो मवेशी हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मर चुका है, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। वहीं पीड़िता ने बताया कि सुबह हमलोग गाय चराने के लिए इधर लाये थे। इस दौरान गाय चरते चरते बिजली के खंभे से स्पर्श कर गयी, जिससे उनकी गाय की मौत हो गयी।
पीड़िता व ग्रामीणों ने व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार लाने की मांग किया है। साथ ही कहा कि विभाग जो भी टेक्नीशियन को रखें है जानकर टेकनीशियन को रखें। क्योंकि अधूरे जानकारी वाले टेक्नीशियन के चलते ही आज जान माल का नुकसान हो रहा है और कभी भी इस तरह से किसी बच्चे या इंसान की भी मौत हो सकती है।