Tisri : श्री श्री 108 श्री राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान महायज्ञ में प्रतिदिन शामिल हो रहे हैं हजारों श्रद्धालु



तिसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंटू कुमार

हजारों लोगों के आस्था से जुड़े जमामो माता मंदिर प्रांगण में श्री श्री 108 श्री राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन से प्रतिदिन हजारों लोग शामिल हो रहे है।यहां का वातावरण भक्तिमय हो गया है।चारो तरफ महामंत्र पूजा पाठ की स्वर से लोगो के मन मस्तिष्क सात्विक हो गए है।जमामो माता मंदिर प्रांगण में महायज्ञ का आठवी दिन श्रद्धालुओ का उत्साह में कोई कमी नही है शुबह चार बजे से ही मंदिर परिक्रमा करने में लग जाते है।महायज्ञ को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में यज्ञाचार्य सुबोध उपाध्याय के नेतृत्व में महंत मुरारी दास जी दर्जनो पंडित व साधु संत हरिद्वार,बनारस व देवघर से आये जुटे है।

राधा कृष्ण का प्राण प्रतिष्ठा व रात में भव्य झांकी व प्रवचन की गईआठवी दिन राधा कृष्ण मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा वैदिक पूजन के बाद दोपहर को कि गई।महाआरती का आयोजन की गई।इसके पश्चात महाप्रसाद का वितरण की गई।सातवी दिन अंतिम शुश्री कृष्ण प्रिया जी महाराज द्वारा प्रवचन में भारी संख्या में श्रोतागण व श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।राधा कृष्ण की भव्य झांकी निकाली गई।श्री कृष्ण प्रिया ने कही की मानव जीवन बहुत ही मुश्किल से मिलता है जीवन मे श्री मद भागवत कथा का श्रवण जरूर करना चाहिये।कथा सुनने से आंतरिक सुख की अनुभूति प्राप्त होती है।इन्होंने माता पिता की सेवा धर्म सब धर्म से बड़ा बताई।कहा माता पिता की सेवा करने से कोई नही चुके।आप जैसा कर्म करेंगे उसका फल इस जीवन मे ही मिल जाता है।
गुरुवार को नवमी दिन महायज्ञ को लेकर प्रतिदिन की भांति वैदिक पूजन महाआरती के बाद शाम को चर्चित गोलू राजा व अक्षरा सिंह के कार्यक्रम की तैयारी नावाडीह दुर्गामण्डप प्रांगण में करने की तैयारी कार्यक्रम प्रमुख सह संरक्षक निरंजन राय के नेतृत्व में जोर शोर से की जा रही है।मंच पंडाल आदि का तैयारी में लोग जुटे है।

महायज्ञ को सम्पन्न कराने में कार्यक्रम प्रमुख सह संरक्षक निरंजन राय,पूजा समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र यादव,मुखिया रवि राय उर्फ रविन्द्र ,कोषाध्यक्ष अर्जुन मोदी,उपाध्यक्ष संत कुमार राय,सचिव लक्ष्मी वर्मा,उपकोषाध्यक्ष भुनेश्वर राय,उपसचिव ब्रह्मदेव राम,मुख्य कार्यकर्ता त्रिभुवन यादव,गणपत राउत,जनार्दन राय,विनय राय,हरि यादव,प्रमोद यादव,होरिल यादव,भूषण यादव,रामकिशुन राम,पंडित मनोज कुमार पांडेय,भगत प्रकाश राय, दिलीप राय  आदि कई पूजा समिति के लोग व गण्यमान्य लोगो का अहम योगदान दे रहे है।