Sachin Tendulkar News: सचिन तेंदुलकर के नाम पर दवा कंपनी दे रही थी धोखा, मास्टर-ब्लास्टर ने दर्ज कराया जालसाजी का केस



नई दिल्ली

एक बड़ी खबर के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेट पर चल रहे फर्जी विज्ञापनों में अपने नाम, फोटो और आवाज के इस्तेमाल को लेकर आज मुंबई क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई. मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, तेंदुलकर की ओर से दर्ज मामले में कहा गया है कि उनके नाम, छवि और आवाज का इस्तेमाल कर लोगों को ठगा जा रहा है.

दरअसल, तेंदुलकर के एक सहयोगी ने वेस्ट जोन साइबर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे एक दवा कंपनी का एक ऑनलाइन विज्ञापन मिला, जिसमें दावा किया गया था कि सचिन तेंदुलकर उसके उत्पाद का प्रचार कर रहे हैं।

इसके साथ ही पुलिस को एक वेबसाइट 'sachinhealth.in' के बारे में भी जानकारी मिली, जो गलत तरीके से तेंदुलकर की तस्वीर का इस्तेमाल कर इन उत्पादों का प्रचार कर रही थी। लिखित शिकायत में कहा गया है कि चूंकि तेंदुलकर ने कंपनी को अपने नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी थी और वह अपनी छवि खराब कर रहे थे, इसलिए उन्होंने अपने सहयोगी को कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

पुलिस सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 465 (जालसाजी) और 500 (मानहानि) के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।