Ranchi: निवेदिता हत्याकांड के आरोपी ने फेसबुक लाइव पर खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस


रांची

निवेदिता हत्याकांड के आरोपी ने फेसबुक लाइव पर खुद को गोली मार दी है। यह घटना राजधानी रांची के कोकर स्थित अयोध्यापुरी की है. बताया जा रहा है कि उसने एक जर्जर मकान में खुद को गोली मार ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पटेल चौक के पास शुक्रवार को छात्रा निवेदिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह बिहार के नवादा जिले की रहने वाली थी। रांची के उत्तम गर्ल्स हॉस्टल में रहकर निवेदिता ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी.

ज्ञात हो कि अपराधी बाइक सवार ने उसे नजदीक से गोली मार दी थी और फरार हो गया था। जिसके पश्चात आनन-फानन में छात्रा को रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। आज शनिवार को आरोपी युवक ने फेसबुक लाइव पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आरोपी कोकर के अयोध्यापुरी स्थित एक जर्जर मकान में आत्महत्या कर लिया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुटी है।