मांडर, रांची
रिपोर्ट : डॉ संजय प्रसाद
मांडर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मांडर प्रखंड के पांच पंचायतो मे नल जल योजना मिशन योजना के तहत हर घर जल नल योजना का शिलान्यास विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के द्वारा किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम के तत्पश्चात विधायक ने ग्रामीणों से मिलकर बैठक किया।
साथ ही इस योजना की जानकारी दिया कि कैसे इस योजना के तहत जल पंचायत के हरेक गांव के घर घर मे पहुँचाया जायेगा। पीएचडी विभाग के जेईई ने भी लोगो को बताया कि कहाँ कहाँ पॉइंट दिया गया है, और एक पॉइंट मे कितना गहराई रहेगा, और उस पॉइंट से पम्प के माध्यम से कितने घरों मे पानी पहुँचाया जायेगा।
विधायक ने बैठक मे ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को भी सुनकर जिसका तुरंत निदान कराया जा सकता था उसका निदान कराया। जिन समस्याओ का निदान कराने मे समय लगता उसे जल्द निदान करा देने का भरोसा दिलाया। मौक़े पर पंचायत के मुखिया, अन्य प्रतिनिधि, कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित थे।