दिल्ली
राजधानी दिल्ली का एक वीडियो सोमवार को सुर्खियों में आया और इसकी वीभत्सता ने देखने वालों की नींद उड़ा दी। एक सिरफिरे ने एक लड़की पर एक-दो नहीं बल्कि कई बार चाकुओं से हमला कर दिया। इतने वार झेलने के बाद लड़की बेहोश हो गई। फिर भी हैवान को चैन न मिला और पत्थर से सिर कुचल डाला। ये घटना किसी सुनसान जगह की नहीं है बल्कि देश की राजधानी दिल्ली में हुई है. जब वह हैवान इस लड़की को यह खौफनाक मौत दे रहा था तो राहगीर भी वहां से गुजर रहे थे। यह हैरान कर देने वाला वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया और इसे अंजाम देने वाला फरार हो गया.
हालांकि पुलिस ने जल्द ही साहिल खान नाम के इस कातिल को दबोच लिया और इस कांड के खुलासे परत दर परत होते चले गए. पहले तो हत्या करने के बाद साहिल ने अपना फोन बंद कर दिया और बुलंदशहर में अपनी मौसी के यहां भाग गया. 16 साल की लड़की साक्षी की हत्या करने वाले साहिल को यहां से भी पुलिस ने पकड़ लिया। सूत्रों का कहना है कि जिस लड़की को साहिल ने इतनी बेरहमी से मौत दी, वह तीन साल से उसकी दोस्त थी।
हालांकि, उनके रिश्ते में कड़वाहट आने लगी और वह साहिल से अलग होने की कोशिश करने लगीं। लड़की का ये फैसला साहिल को बिल्कुल भी मंजूर नहीं था और शनिवार को दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस झगड़े के दौरान लड़की ने साहिल को धमकी दी और कहा कि वह उसकी शिकायत पुलिस से करेगी। पहले से ही साहिल गुस्से में था और यह सुनकर और भी तिलमिला गया और अगले दिन उसने लड़की की गर्दन पर 6 बार और पेट में 10 बार वार कर हत्या कर दी।
फिर शुरू हो गई थी साक्षी की प्रवीण से बातचीत
बताया जा रहा है कि साहिल ने पहले भी बच्ची को मौत का डर दिखाया था। फिर उसने खिलौना बंदूक दिखाकर बच्ची को धमकाया। दरअसल लड़की का एक साल पहले प्रवीण नाम के लड़के से ब्रेकअप हो गया था। प्रवीण के जाने के बाद उसका साहिल से लगाव और बढ़ गया। हालांकि, हाल ही में प्रवीण से लड़की की बातचीत फिर से शुरू हो गई और साहिल से उसकी दूरियां बढ़ने लगीं। इस बात से साहिल इतना नाराज हुआ कि उसने लड़की की जान ले ली।
बुलंदशहर से पकड़े गए साहिल के हाथ में कलावा बंधा था। जब उनके इंस्टाग्राम पर खंगाला गया तो उनके गले में रुद्राक्ष और त्रिशूल की माला की फोटो भी मिली। ऐसे में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। साहिल के दोस्त भी शक के घेरे में हैं। उन्हें क्लीन चिट नहीं दी गई है। उससे भी पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, साहिल ने रिठाला में अला-ए-कतल यानी जिस हथियार से वारदात को अंजाम दिया था, उसे छिपा दिया और वहां से बस पकड़कर बुलंदशहर पहुंचा. जहां से पुलिस ने उसे पकड़ लिया।