रांची
रांची विश्वविद्यालय का 36वां दीक्षांत समारोह आज मोरहाबादी में आयोजित किया गया. पहली बार समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। डिग्री या गोल्ड मेडल विजेता छात्र-छात्राएं के परिजन या अन्य लोग सुबह 10 बजे से घर बैठे समारोह का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से लिंक जारी कर दिया गया है। 81 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से किसी को भी चेहरा ढककर या काले कपड़े पहनकर आने पर समारोह स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ में मोबाइल, बैग व ब्रीफकेस आदि लाना प्रतिबंधित रहेगा। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि होंगे।
रांची विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह स्थल पर उन्हीं छात्रों को प्रवेश मिलेगा, जो विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड और गेट पास लेकर आएंगे. समारोह में 2859 छात्रों को डिग्री दी जाएगी। रांची विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण इस लिंक (https://youtube.com/live/JHAgOsPejP0?feature=share) पर देखा जा सकता है। लाइव लिंक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी दिया गया है। समारोह का सीधा प्रसारण 2 मई को सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
रांची विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में कुल 81 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने गोल्ड मेडलिस्ट और टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। रांची विश्वविद्यालय के इस दीक्षांत समारोह में इस बार ओवरऑल बेस्ट मास्टर डिग्री (जनरल कोर्स) का पुरस्कार डोरंडा कॉलेज की जयश्री महतो और ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट (सामान्य कोर्स) का पुरस्कार निर्मला कॉलेज की सोनी कुमारी को दिया जाएगा.