झारखंड
जमीन घोटाले मामले में ईडी की टीम आज कोलकाता के सब रजिस्ट्रार त्रिदीप मिश्रा से पूछताछ करेगी. जांच एजेंसियों ने उन्हें पूछताछ के लिए रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने को कहा है. सेना के कब्जे वाली जमीन और चेशायर होम रोड की जमीन के मूल दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में त्रिदीप मिश्रा को समन जारी किया गया है.
बता दें कि ईडी ने अपनी जांच में पाया था कि दोनों जमीनों की खरीद-फरोख्त फर्जी दस्तावेजों के जरिए की गई थी। इसके लिए कोलकाता रजिस्ट्री कार्यालय में रखे दस्तावेजों से छेड़छाड़ की गई। दोनों जमीनों को इसी फर्जी मालिकाना हक से जुड़े दस्तावेजों के आधार पर बेचा गया है।
विष्णु अग्रवाल ने सेना के कब्जे वाली जमीन, जगत बंधु टी एस्टेट और चेशायर होम रोड को खरीद लिया है। जगत बंधु टी स्टेट के कारोबारी अमित अग्रवाल के रिश्तेदार हैं। जबकि चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद-फरोख्त में प्रेम प्रकाश की संलिप्तता पाई गई। पुनीत भार्गव ने जमीन के बदले में विष्णु अग्रवाल द्वारा किए गए भुगतान में से प्रेम प्रकाश के खाते में 1.50 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे।
वैभवानी त्रिपाठी से कल पूछताछ हुई थी
आपको बता दें कि कल इस मामले में रांची के सब रजिस्ट्रार वैभवमणि त्रिपाठी रांची स्थित ईडी कार्यालय में पेश हुए. जहां ईडी के अधिकारियों ने घंटों पूछताछ की। है। ईडी ने वैभवमणि से रांची स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में रखे दस्तावेज के संबंध में पूछताछ की.