Punjab: अमृतसर स्वर्ण मंदिर के पास एक बार फिर धमाका, 5 दिन में तीसरा धमाका, पांच संदिग्ध हिरासत में


पंजाब

पंजाब के अमृतसर में स्थित प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर के पास एक बार फिर धमाका हुआ है, आपको बता दें कि पिछले 5 दिनों में बम धमाके की यह तीसरी घटना है, पुलिस ने इस पूरे मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

धमाका कॉरिडोर साइड स्थित श्री गुरु रामदास सराय के पास हुआ 

बता दें कि ताजा धमाका स्वर्ण मंदिर के पास गलियारे के किनारे स्थित श्री गुरु रामदास सराय के पास रात एक बजे हुआ. घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इस धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आए। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

धमाका स्वर्ण मंदिर से 1 किलोमीटर दूर हुआ 

जहां धमाका हुआ वहां से स्वर्ण मंदिर महज एक किलोमीटर की दूरी पर है। खबर के मुताबिक, विस्फोट की तीव्रता इतनी तेज थी कि कंकड़ श्रद्धालुओं पर गिरे और कुछ घरों की खिड़कियां भी टूट गईं.

घटनास्थल पर मिला एक पत्र 

जबकि इससे पहले अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट के पास मिठाई की दुकान में चिमनी लगने से दो विस्फोट हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस को विस्फोट स्थल से एक पत्र भी मिला है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अमृतसर से पांच लोगों को हिरासत में लिया है. इस मामले में पंजाब पुलिस गुरुवार सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इस कांफ्रेंस को डीजीपी गौरव यादव संबोधित कर सकते हैं।