Bihar: 26 रेलवे ट्रैक चोरी कर भाग रहा था लोहा तस्कर गिरोह, ट्रैक पर काम कर रहे मजदूर की पड़ी नजर, 6 धराए


बिहार

भागलपुर-दुमका रेलवे लाइन पर दिनदहाड़े आधा दर्जन लुटेरों ने रेल पटरी से चोरी की है. ट्रैक के मेंटेनेंस कार्य को लेकर जब रेलकर्मी उस तरफ से गुजर रहे थे तो अचानक उनकी नजर इस तरफ पड़ी. देखा कि चोरों की टोली लापरवाही से पटरी चोरी करने में लगी हुई है। हाइड्रा वाहन पर दो दर्जन से अधिक ट्रैक लोड किए गए थे। इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ को दी गई। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आधा दर्जन लुटेरों को पटरी चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

वाहन में दो दर्जन से अधिक ट्रैक लोड किए गए 

लोहे के तस्करों ने अब पुरानी रेल पटरियों को निशाना बनाया है। मंगलवार की रात बाराहाट-मंदार हिल रेलवे स्टेशन के बीच ये तस्कर रेलवे ट्रैक पर भागने की फिराक में थे. उसने अपनी वाहन में दो दर्जन से ज्यादा ट्रैक लोड किए थे। अपना काम पूरा करने के बाद वह निकलने की तैयारी कर ही रहे थे कि अचानक एक कर्मचारी की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने आरपीएफ को सूचना दी. आरपीएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सभी को रंगे हाथ पकड़ लिया।

इस तरह सभी शातिरों को पकड़ा 

यह रेलवे ट्रैक चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह है। जिनके 6 शातिर पकड़े गए हैं। रेलवे के पीडब्ल्यूआई विपिन कुमार ने बताया कि वह सीएसएम मशीन से रेलवे ट्रैक के रास्ते बाराहाट की ओर बढ़ रहे थे. मालूम हो कि यह मशीन रेलवे लाइन में मेंटेनेंस के काम आती है। इसी बीच पीडब्लूआई ने देखा कि टेलर और हाइड्रा पहले से ही मंदारहिल-बाराहाट सेक्शन के बीच खड़े हैं, जिसे देखकर आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार को सूचना दी गई. हाइड्रा पर लोहे की पटरियों के 26 टुकड़े लादे गए थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर को सूचना देने के साथ ही रेलकर्मी के की मैन को भी सूचना दी गई। इसके बाद एसआई, एएसआई व पुलिसकर्मी आरपीएफ इंस्पेक्टर के साथ मौके पर पहुंचे और सभी को गिरफ्तार कर लिया।

ये हैं गिरफ्तार लोगों में शामिल..

गिरफ्तार 6 लोगों में टेलर चालक मध्यप्रदेश के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ निवासी शिवपजन केवट पिता रामाधीन केवट, बिहार के छपरा जिला के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा गांव के विपिन कुमार राय पिता पृथ्वी राय के अलावा हाइड्रा चालक बौंसी थाना क्षेत्र के अमरबढ़ैत निवासी अजय कुमार पिता कंपनी गिरी, आशोक गिरी पिता विष्णु गिरी, गज्जर गांव निवासी बैजू मंडल पिता कार्तिक मंडल के अलावा बाराहाट थाना क्षेत्र के छोटी धरहरा निवासी जगन्नाथ कुमार पिता मधु राउत को गिरफ्तार किया गया. जबकि हाइड्रा मालिक गज्जर निवासी रिंकू मंडल व मुकेश कुमार सिंह की खोजबीन की जा रही है.