Politics: विधायक सरयू राय के विरुद्ध स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे अदालत, दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा


Jharkhand Politics

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय के बीच चल रही जुबानी जंग अब कोर्ट तक पहुंच गई है. बन्ना गुप्ता ने शनिवार को चाईबासा सिविल कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए ऋषि कुमार की अदालत में सरयू राय के खिलाफ मानहानि का परिवाद दाखिल किया. कोर्ट में परिवाद के साथ बन्ना गुप्ता की गवाही भी हुई। बन्ना गुप्ता की गवाही के बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 29 मई की तारीख तय की है.

बन्ना गुप्ता के अधिवक्ता प्रकाश झा ने कहा कि गत 27 अप्रैल से सरयू राय द्वारा भ्रामक तथ्यों के आधार पर मंत्री के खिलाफ जिस तरह की खबरें फैलाई गईं, उससे उनकी गरिमा का हनन हुआ है. सरयू राय को लीगल नोटिस भेजते हुए माफी मांगने को कहा गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई पहल नहीं की गई। इसके बाद कोर्ट में शिकायत की गई है।

यह बात विधायक ने नोटिस मिलने पर कही 

बन्ना गुप्ता के अधिवक्ता द्वारा भेजे गए नोटिस के जवाब में विधायक सरयू राय ने बयान जारी कर कहा था कि वह खुद कोर्ट के सामने बोलने का मौका चाहते हैं. प्रतिबंधित हथियारों और अश्लील वीडियो चैट के विषय को कोर्ट में ले जाएं, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. इस मामले में सरयू राय ने राज्यपाल से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की थी.