Nawada: जदयू नेता ने किया प्रताड़ित तो घर में रखवाया बम और हथियारों का जखीरा, मुखिया का चौंकाने वाला खुलासा


नवादा

जदयू नेता मंजूर आलम के नरहट स्थित आवासीय परिसर से बम और हथियारों के जखीरे के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने नरहट मुखिया मो एहतशाम कैसर उर्फ गुड्डू मियां समेत तीन को गिरफ्तार किया है। इसमें एक आरोपी मो इमरान फरार है।

जदयू नेता मंजूर आलम के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार किया था बरामद 

बता दें कि 23 व 24 अप्रैल की दरमियानी रात नरहट थाना क्षेत्र के नरहट गांव स्थित जदयू नेता मंजूर आलम के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया था. इसमें सैकड़ों राउंड गोलियां और पांच बम बरामद किए गए। मौके पर पुलिस ने जदयू नेता मंजूर आलम सहित उनके बेटे व भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. लेकिन, अनुसंधान को पहली नजर में ही पुलिस को साजिशकर्ता की गंध आने लगी। इसके चलते पुलिस ने मंजूर आलम व अन्य चार को पुलिस मुचलके पर रिहा कर दिया था.

यह हुए गिरफतार

एसपी अंब्रेश राहुल ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि इस मामले में रजौली ने एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया था, जिसने हथियार बरामद होने के बाद जांच शुरू की. इस घटना के पहले दिन से ही साजिशकर्ता की आशंका जताई जा रही थी, जो सच निकली है. इस कांड में बुंदेलखंड ओपी क्षेत्र के नवादा स्थित नरहाट पंचायत के प्रधान मो एहतशाम कैसर उर्फ गुड्डू पिता मो कैसर व गोरे उर्फ राजेश पुत्र राज कुमार सिंह ने पुलिस मुखबिर का काम करता था. वहीं नरहट के बुटाई राजवंशी के पुत्र प्रमोद राजवंशी को गिरफ्तार किया गया है.

बनाई गई थी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करवाने की रणनीति 

एसपी ने बताया कि मंजूर आलम को पुलिस से गिरफ्तार कराने के लिए मुखिया एहतशाम कैसर के किंग प्लेस होटल में योजना बनाई गई थी. इसके लिए रणनीति बनाई गई। इसमें मो इमरान को हथियार व कारतूस जमा करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके लिए मुखिया ने 25 हजार रुपए नकद दिए थे। दूसरे दिन प्रमोद राजवंशी की मदद से घटना की देर रात हथियार, बम व कारतूस उपलब्ध कराकर प्लांट कर दिया गया। इसके बाद गोरों को जानकारी दी गई। गोरे की सूचना पर पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया था।

मंजूर मुझे परेशान कर रहा था 

एसपी के मुताबिक मोहम्मद एहतशाम कैसर ने बताया कि मंजूर आलम लगातार मुझे परेशान कर रहा था. वह मुझे मारने की साजिश भी रच रहा था। इस वजह से ऐसी रणनीति बनाई गई। इस मामले में मो इमरान फरार चल रहा है। उसे गिरफ्तार किया जाना बाकी है। गौरतलब है कि 23 व 24 अप्रैल की रात जदयू नेता मंजूर आलम के घर से एक देशी रायफल, एक देशी कार्बाइन, एक देशी पिस्टल, चार कट्टे समेत 198 गोलियों के साथ पांच सुतली बम बरामद किया गया था. जदयू नेता मंजूर आलम समेत उनके बेटे और भतीजे को पुलिस ने मौके पर ही हिरासत में ले लिया। इसमें जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। इस मामले का उद्घाटन कर पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।

दर्ज हैं मुखिया के खिलाफ पांच मामले 

मुखिया मोहम्मद एहतशाम अहमद का आपराधिक इतिहास रहा है। इस घटना के अलावा इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में पांच मामले दर्ज हैं। इसमें बेगूसराय जिले में धारा 420 सहित एक, बुंदेलखंड ओपी में एक और नरहट थाने में अलग-अलग धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज किये गये हैं. पुलिस सभी दर्ज मामलों की जांच कर रही है। हथियार मुहैया कराने वालों इमरान का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फरहा मिनी गन फैक्ट्री मामले में भी फरार चल रहा है. एसपी अंब्रेश राहुल ने बताया कि पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।