झारखंड
झारखंड हाईकोर्ट ने सांसदों और विधायकों के खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों में सीबीआई से जवाब मांगा है. कोर्ट ने सीबीआई से पूछा है कि कितने सांसदों और विधायकों के मामले सीबीआई कोर्ट में लंबित हैं. कितने में ट्रायल पूरा हुआ है और कितने में चार्जशीट फाइल हुई है। कितने मामलों में अनुसंधान चल रहा है।
दो सप्ताह में जवाब देने का निर्देश
मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति आनंद सेन की खंडपीठ ने सीबीआई को दो सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। सांसदों और विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामलों के जल्द निष्पादन के लिए हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने इनके खिलाफ लंबित मामलों को एक साल में निष्पादित करने का निर्देश दिया है। इसके बाद हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था। इस मामले में दो जनहित याचिकाएं भी दायर की गई हैं। सोमवार को कोर्ट ने सभी को टैग करते हुए सुनवाई की।
ईडी ने किया है जवाब दाखिल
इससे पहले इस मामले में प्रार्थी की ओर से कहा गया था कि सांसद और विधायक के खिलाफ सीबीआई और ईडी कोर्ट में भी मामले लंबित हैं. इस पर कोर्ट ने ईडी और सीबीआई दोनों को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। ईडी ने जवाब दाखिल किया है, जबकि सीबीआई ने जवाब दाखिल नहीं किया है।