National: पनडुब्बी-जहाज-विमान से दागी जाएगी ब्रह्मोस मिसाइल, दुश्मन को छुड़ा देगी छक्के


BrahMos supersonic missile

भारतीय नौसेना ने रविवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, उन्होंने आईएनएस मोरमुगाओ से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। 1 / 5

भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने इस उपलब्धि पर कहा है कि समुद्र में भारतीय सेना की मारक क्षमता का प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान उन्होंने आईएनएस मोरमुगांव की भी तारीफ की है। बता दें कि यह भारतीय नौसेना द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे नया गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर है।

अधिकारी ने कहा कि जहाज और उसके शक्तिशाली हथियार दोनों ही स्वदेशी हैं और यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है.

ब्रह्मोस एयरोस्पेस एक इंडो-रूस वेंचर है, इसका मकसद क्रूज मिसाइल बनाना है, जिसे सबमरीन, जहाज, एयरक्राफ्ट और जमीन से लॉन्च किया जा सकता है।

भारत ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्यात भी करता है, यह मिसाइल ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना तेज गति से यात्रा करती है। इस मिसाइल परीक्षण की लोकेशन अभी साफ नहीं हो पाई है।