नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा
पावर ग्रिड बिहारशरीफ उपकेंद्र में शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत पावर ग्रिड उप केंद्र परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई किए गए। साथ ही साथ लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस मौके पर पावर ग्रिड उप केंद्र के उप महाप्रबंधक नीरज कुमार ने कहा कि भारत के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने अपने इलाके की साफ-सफाई पर ध्यान दें। साथ ही साथ उन्होंने अपने कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ भी पढ़ाया।
इस मौके पर उप महाप्रबंधक नीरज कुमार के साथ मधुसूदन प्रसाद, वीरेंद्र कुमार चौधरी, अमित शर्मा ,चंदन कुमार, रितेश कुमार, सीओ शंकर समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।