Nalanda: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नूरसराय में समर कैम्प उन्मुखी कार्यक्रम का किया गया आयोजन



नालंदा, बिहार 
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा
 
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नूरसराय (डायट) में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा आगामी समर कैम्प को लेकर उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डी॰एल॰एड़॰ के विद्यार्थियों ने भाग किया। डायट प्रभारी प्राचार्या डॉ॰ फरहत जहान ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा कक्षा 6 और 7 वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में पढ़ने लिखने और बुनियादी गणित की क्षमता के विकास एवं सुदृण बनाने की आवश्यकता से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया। 

डायट नालंदा के वरीय व्याख्याता डॉ॰ मो. सरफराज आलम ने बताया कि इस समर कैम्प का मुख्य उद्देश्य गर्मी की छुटियों में बच्चों की पढ़ाई को मजबूत करना है एवं कोविड की वजह से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जा सके, इसलिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा नवाचार विधि से खेल-खेल में बच्चों को सिखाने के लिए प्रयासरत हैं। 

यह समर कैम्प नालन्दा जिले के सभी मध्य विद्यालयों में आयोजित किया जायेगा। जिसमें डायट नालन्दा के प्रशिक्षु स्वयं सेवक के रूप में कार्य करेंगे। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा उन्मुखी कार्यक्रम के अन्तर्गत समर कैम्प की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी।

डायट नालन्दा से कार्यक्रम समन्वयक के रूप में व्याख्याता रश्मि कुमारी भूमिका निभायी। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से साधन सेवी के रूप में स्वाति कुमारी (ज़िला प्रमुख), खुशबू कुमारी (ब्लॉक प्रमुख), शलीम जफर (मीडिया मित्र), चंदन ककाई (आर॰एम॰एम॰) प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन, डायट के व्याख्याता, एच.पी.पी.आई. नेट कोऑर्डिनेटर डॉ॰ अनूप कुमार सिंह एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे।