शाजापुर
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में कोलगेट के टूथ पाउडर के डिब्बे में बने देशी बम में विस्फोट हो गया. इस धमाके में एक 11 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. यह घटना कालापीपल थाना क्षेत्र के बेहरावल गांव में हुई. जहां सोमवार सुबह कोलगेट के पाउडर के डिब्बे में विस्फोट होने से 11 वर्षीय आयुषी घायल हो गई। आयुषी ने सुबह घर के आंगन में कोलगेट टूथ पाउडर का डिब्बा पड़ा देखा। जैसे ही लड़की ने इस बॉक्स को अपने हाथ में लिया। जोरदार धमाके के साथ धमाका हुआ।
इस धमाके से आयुषी के हाथ-पैर में चोट आई है. धमाके की तेज आवाज सुनकर घर में मौजूद परिजन तुरंत बच्ची के पास पहुंचे। देखा तो बच्ची बुरी तरह जख्मी है। उसके हाथ-पैर से खून निकल रहा था। कोलगेट पाउडर के टूटे हुए डिब्बे में कुछ सेल और तार जुड़े हुए थे।
पड़ोसी पर परिजनों ने लगाया आरोप
घटना की जानकारी लगते ही बालिका का पिता सीताराम मीणा खेत से तुरंत घर पहुंच गया। घायल बेटी को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे। बच्ची का इलाज चल रहा है. अब उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। वहीं, इस धमाके के पीछे लड़की के पिता और परिजनों ने अपने पड़ोसी पर आरोप लगाया है. पिता का कहना है कि उसकी जमीन पर कब्जे को लेकर पड़ोसी से पुराना विवाद चल रहा है. रंजिश के चलते उसने इस धमाके की साजिश रची है।
इस मामले को लेकर कालापीपल थाना प्रभारी रवि भंडारी मौके पर पहुंचे. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। आखिर यह धमाका किसने और क्यों किया? परिजनों के शक के आधार पर पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।
घायल बच्ची को भोपाल रेफर किया गया
बेटी के पिता सीताराम मीणा ने बताया कि बच्ची आंगन में मुंह धोने और ब्रश करने के लिए निकली थी. तभी यह हादसा हुआ। हम बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टरों ने बच्ची का इलाज किया। उसके बाद डॉक्टरों ने बच्ची को भोपाल रेफर करने को कहा है।
वहीं शाजापुर एडिशनल एसपी ने बताया कि विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में आरोपी संदीप और चतुर्भुज का नाम सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।