Cyber Fraud: पूर्व फुटबॉलर सुब्रत भट्टाचार्य को साइबर ठगों ने बनाया शिकार, बैंक खाते से उड़ाए 17 लाख


कोलकाता

बंगाल के प्रतिष्ठित क्लब मोहन बागान के पूर्व फुटबॉलर सुब्रत भट्टाचार्य साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं। उनके बैंक खाते से अचानक करीब 17 लाख रुपए गायब हो गए। पैसे गायब होने के बाद मोहन बागान के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी निराशा में हैं। पूर्व फुटबॉलर के बैंक खाते से पैसे गायब होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूर्व फुटबॉलर के खाते से गायब हुए पैसों के संबंध में जांच शुरू हो गई है.

सुब्रत भट्टाचार्य ने बताया कि पार्क स्ट्रीट स्थित एक निजी बैंक की शाखा में उनका खाता है. पांच-छह दिन पहले मोबाइल पर पैसे निकालने का मैसेज आया। उन्होंने बैंक जाकर देखा तो उनके खाते से 17 लाख रुपए से अधिक गायब हो गए।पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें पहले इस बात की जानकारी नहीं थी, लेकिन जब उनके पास मैसेज आया तो वह मैसेज देखकर चौंक गए, क्योंकि उन्होंने बैंक से पैसे नहीं निकाले थे और जब वह गए तो उन्हें इस बारे में पता चला. बैंक में यह जानकर उनके होश उड़ गए।

आपको बता दें कि हाल के दिनों में डिजिटल लेन-देन लगातार बढ़ रहा है। कपड़ों से लेकर खाने तक में ऑनलाइन शॉपिंग करने की ललक बढ़ गई है। इसके अलावा, आम दुकानों पर जाकर भी डेबिट कार्ड से भुगतान करने की प्रवृत्ति में वृद्धि हुई है और इस प्रकार लेन-देन में धोखाधड़ी के मामले भी दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। कोलकाता में हाल के दिनों में ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में इजाफा हुआ है। पूर्व फुटबॉलर सुब्रत भट्टाचार्य सोच भी नहीं सकते थे कि उस जाल में फंसकर उनका खाता खाली हो जाएगा. अब पूर्व फुटबॉलर को पैसे वापसी का इंतजार है. पूर्व फुटबॉलर सुब्रत भट्टाचार्य के बैंक खाते से पैसे गायब होने के बाद पुलिस विभाग ने पैसे गायब होने की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस संबंध में सुब्रत भट्टाचार्य से भी बात की है और उनसे पूरी जानकारी मांगी है.