Koderma: रणक्षेत्र में बदल गया निकाह समारोह, पहले दुल्हन देखने की बात पर दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट



कोडरमा

कोडरमा के चंदवारा प्रखंड के तिलैया बांध ओपी क्षेत्र के पिपराडीह स्थित एक घर में बुधवार देर रात शादी की तैयारियां ठप हो गईं. बारात यहां तय कार्यक्रम के अनुसार आई थी, लेकिन पहले दुल्हन को देखने की बात को लेकर शुरू हुआ एक छोटा सा विवाद ऐसा रूप ले लिया कि पूरा आयोजन स्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, बारातियों और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. दूल्हा। इतना ही नहीं पथराव के साथ तोडफ़ोड़ शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि शादी की रस्में रुकवाकर सभी आपस में उलझ गए।

बाद में पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। इस पूरे विवाद में दुल्हन समेत आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. पूरे मामले को लेकर गुरुवार दोपहर तक तिलैया बांध ओपी पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में दोनों पक्षों ने किसी तरह समझौता कर विवाद सुलझा लिया. इसके बाद गुरुवार की शाम शादी की बाकी रस्में पूरी करने की तैयारी चल रही थी।

पिपराडीह निवासी सिकंदर मियां ने अपनी पुत्री 21 वर्षीय रूबी खातून का विवाह भदोडीह झुमरीतिलैया निवासी मो. रफीक के पुत्र मो.सोनी से तय किया था. बुधवार को तय कार्यक्रम के मुताबिक निकाह होना था। रात करीब 12 बजे बारात पिपराडीह पहुंची। यहां नाश्ता करने के बाद बाराती पक्ष के कुछ युवकों ने पहले दुल्हन को देखने जाने की बात कही। दुल्हन कमरे में थी।

ऐसे में सराती पक्ष द्वारा रोके जाने पर हल्की नोंकझोंक हुई। इसके बाद विवाद बढ़ता ही गया। बताया जाता है कि इसके बाद खाना न मिलने को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि विवाद मारपीट और पथराव में बदल गया। देखते ही देखते एक बाइक समेत करीब 75 कुर्सियां, 10 टेबल व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया।