Jobs Alert: 1551 पदों पर JSSC ने निकाली भर्तियां, 25 मई से ऐसे करे आवेदन, जानें पूरी डिटेल यहां


JSSC JDLCCE Vacancy 2023

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने डिप्लोमा लेवल कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन - JDLCCE 2023 के लिए 1551 पदों पर वैकेंसी निकाली है। अगर आप भी JSSC डिप्लोमा स्तर के विभिन्न पदों पर भर्ती के इच्छुक हैं तो आप 25 मई 2023 से 24 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन कब से शुरू होगा 

इच्छुक उम्मीदवार JDLCCE 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 25 मई 2023 से शुरू होगी। वहीं, आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून 2023 रखी गई है। जबकि परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 जून होगी। जून 2023. जिसमें आप 28 जून 2023 तक फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर सकते हैं. यदि आप अपने आवेदन में कोई सुधार चाहते हैं।

आवेदन शुल्क क्या होगा 

JSSC के डिप्लोमा स्तर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क है। जिसमें जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। जबकि एससी और एसटी वर्ग के लिए 50 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। आप आवेदन शुल्क जमा करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग जैसे मोड का उपयोग कर सकते हैं।

क्या होगी उम्र सीमा 

JSSC झारखंड डिप्लोमा लेवल JDLCCE 2023 के लिए केवल वही लोग परीक्षा दे सकते हैं, जिनकी न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2023 को 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी। हालांकि, झारखंड एसएससी डिप्लोमा लेवल कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन 2023 भर्ती नियम के अनुसार , इसमें अतिरिक्त आयु में छूट भी दी जाएगी।

JDLCCE 2023 के लिए कुल 1551 पद 

झारखंड डिप्लोमा लेवल पर JDLCCE 2023 के लिए कुल 1551 पदों पर भर्ती की गई है। आइए देखें कि किस पद के लिए कितने पद खाली हैं-

▪️कनिष्ठ अभियंता यांत्रिकी- 26

▪️जूनियर इंजीनियर सिविल- 223

▪️जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिक- 46

▪️अवर अभियंता नागरिक शहरी विकास एवं आवास विभाग- 188

▪️कनिष्ठ अभियंता यांत्रिक शहरी विकास एवं आवास विभाग- 51

▪️अवर अभियंता नागरिक जल संसाधन विभाग- 400

▪️अवर अभियंता यांत्रिक जल संसाधन विभाग- 30

▪️अवर अभियंता सिविल पथ निर्माण विभाग- 457

▪️कनिष्ठ अभियंता कृषि- 11

▪️अवर अभियंता विद्युत विद्युत विभाग- 04

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रासंगिक पोस्ट / ट्रेड में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले ही उपर्युक्त पदों के लिए पात्र हैं। अन्य राज्य के उम्मीदवार भी इसके लिए पात्र हैं।

इसके अलावा अन्य पदों पर रिक्तियां और उनकी योग्यता 

▪️स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर - 55 (इलेक्ट्रिकल ट्रेड में डिप्लोमा या इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट) 

▪️पाइप लाइन इंस्पेक्टर - 16 (प्लंबिंग ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट) 

▪️मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर - 44 (एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस के साथ मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा)

झारखंड डिप्लोमा लेवल भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023 कैसे भरें 

उम्मीदवार JDLCCE 2023 भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिसूचना पढ़ें। उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों - पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण की जांच करें और एकत्र करें। स्कैन किए गए दस्तावेज जैसे फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ आदि अपने पास रखें। आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलमों को ध्यान से जांच लें। इसके बाद फाइनल सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।