Bihar: संदिग्ध स्थिति में एक नवविवाहिता का शव हुआ बरामद, ससुराल वाले घर छोड़ हुए फरार


मोतिहारी

पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के पंजियारवा गांव में सोमवार को एक नवविवाहित महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला. नवविवाहिता की मौत के बाद उसके ससुराल वाले घर छोड़कर भाग गए हैं। ग्रामीणों की सूचना पर सुगौली थाने की पुलिस व मृतका के माता-पिता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतका के पिता संजय पासवान ने थाने में आवेदन देकर ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.

दामाद पर मारपीट का आरोप 

पुलिस के दर्ज प्राथमिकी में पिता संजय पासवान ने बताया कि वह पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बनकट गांव का रहने वाला है. बेटी चांदनी की शादी पिछले साल सुगौली थाना क्षेत्र के गांव पंजीरवा निवासी अर्जुन पासवान के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही मेरी बेटी का पति दहेज के लिए मारपीट करता था। हम और दहेज देने की स्थिति में नहीं थे, लेकिन यह नहीं पता था कि ये लोग मेरी बेटी को मार डालेंगे।

संजय पासवान ने बताया कि सोमवार की सुबह चांदनी की ससुराल के लोगों से सूचना मिली कि मेरी बेटी की मौत हो गई है. सूचना पाकर जब पंजीरवा पहुंची तो चांदनी की ससुराल घर छोड़कर फरार हो गई थी। उसकी लाश पड़ी थी। मेरी बेटी को उसके ससुराल वालों ने पीट-पीट कर मार डाला।

फरार हुए सभी आरोपी 

घटना के संबंध में सुगौली थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने एक नवविवाहिता की मौत की सूचना दी. पुलिस टीम भेजी गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में विवाहिता के पिता ने बताया है कि मेरी बेटी को उसके ससुराल वालों ने पीट-पीट कर मार डाला. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं।