Jharkhand: फिर आंदोलन की तैयारी में सरकारी शिक्षक, नहीं हो रहा नियम-कानून का पालन, जानें पूरा मामला


रांची 

झारखंड राज्य संयुक्त शिक्षक मोर्चा की रविवार को बैठक हुई. इसमें शिक्षकों को उनके गृह जनपद में तबादला करने के लिए आंदोलन करने का आह्वान किया गया। इस मौके पर शिक्षकों को उनके गृह जिले में तबादले पर चर्चा की गई। मोर्चा के संयोजक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षकों के उनके गृह जिले में तबादले को लेकर गंभीर नहीं है. आज तक सिर्फ आश्वासन मिला है।

वर्ष 2015-16 में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी के कारण गृह जनपद में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकी थी. उन्होंने शिक्षकों को अंतरजिला तबादले का मौका देने की मांग की है. बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल इस संबंध में शिक्षा सचिव से मुलाकात करेगा. अंतरजिला तबादलों की प्रक्रिया जल्द शुरू नहीं हुई तो शिक्षक आंदोलन करेंगे।

नियमों में संशोधन के बाद भी शुरू नहीं हुई प्रक्रिया : एकीकृत गृह जिला तबादला शिक्षक संघ के प्रभारी दिलीप कुमार राय ने कहा कि नियमों में सिर्फ संशोधन किया गया है. इसके बाद भी कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। मोर्चा के संयोजक अमीन अहमद ने कहा कि बच्चों को उनकी मातृभाषा में शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को उनके गृह जिले में ट्रांसफर करना जरूरी है. बैठक में अरुण कुमार दास, अजय कुमार, राकेश श्रीवास्तव, सुनील कुमार व राम कुमार झा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.