बांका
बांका में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस पर पथराव शुरू हो गया, जिसमें दो पुलिसकर्मियों समेत कुल आठ लोग घायल हो गये. मामला रजौन थाना क्षेत्र का है जहां मारपीट की घटना को लेकर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी. दोनों पक्षों में मारपीट के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर थाने आ रही थी, इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया.
ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प
बांका के रजौन थाना क्षेत्र के खिरजान गांव में रविवार को पुलिस पर हमला हुआ. रविवार को ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प में एएसआई, चौकीदार समेत आठ अन्य ग्रामीण घायल हो गये. जानकारी के अनुसार खिरजान निवासी रामसेवक यादव ने गांव के राजकुमार स्वाभिमानी से कर्ज के रूप में दो लाख रुपये लिए थे.
उधारी के पैसे को लेकर विवाद
रविवार को राजकुमार के साथ अंगद कुमार, कुणाल यादव, छोटू यादव और राकेश कुमार उधार के पैसे मांगने उसके घर गए। इसी क्रम में रामसेवक यादव और दूसरे पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी हो गयी. और मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। इसके बाद किसी ने मारपीट की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस पर किया गया पथराव
दोनों पक्षों में मारपीट की सूचना मिलने के बाद रजौन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और रामसेवक यादव को हिरासत में ले लिया. पुलिस रामसेवक यादव को थाने लाने लगी। इसी क्रम में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसमें चौकीदार बजरंगी पासवान समेत एएसआई उमेश सिन्हा घायल हो गए।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
बाद में सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि दोनों पक्षों में मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. बचाव के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।