Jharkhand: शराबी पति ने पत्नी का टांगी से काट उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस


गुमला

गुमला जिले के बिशुनपुर थाना अंतर्गत भितर सेरका गांव निवासी दिलेश्वर खेरवार ने अपनी पत्नी रंथी देवी (35 वर्ष) का पैर काट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर बिशुनपुर थाने के एएसआई दशरथ कुमार मौके पर पहुंचे। जहां मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को टांगी से काट दिया। घटना के बाद से आरोपी पति फरार है। पुलिस तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार दिलेश्वर ने गांव की ही रंथी देवी से अंतर्जातीय प्रेम विवाह किया था. महिला के पांच बच्चे हैं। लेकिन दिलेश्वर हमेशा शराब के नशे में अपनी पत्नी से कहता था कि अगर मैंने अपनी जाति में शादी की होती तो मैं ज्यादा खुश होता। यह कहकर दोनों के बीच अक्सर मारपीट होती रहती थी। सोमवार की दोपहर करीब एक बजे पति-पत्नी के बीच झगड़ा बढ़ गया और दिलेश्वर ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की टांगी से मारकर हत्या कर दी.

मृतक के पुत्र पवन खेरवार ने बताया कि दोपहर एक बजे मेरे माता पिता घर के ढाबे में बैठे मेरी बड़ी बहन की शादी की बात कर रहे थे. इस बीच मैं नहाने के लिए नदी की ओर चला गया। लौट कर देखा तो घर के अंदर कमरे में मां खून से लथपथ पड़ी थी। मेरे पिता घर से गायब थे। जिसकी जानकारी मैंने ग्रामीणों को दी। उस वक्त मेरी बहनें भी घर पर नहीं थीं। 

उसने कहा कि मेरी मां को मेरे पिता ने मार डाला। मेरा एक छोटा भाई और तीन बहनें हैं। अब हमारे भविष्य का क्या होगा? इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।