झारखंड
झारखंड में एक असिस्टेंट लोको पायलट की मौत हो गई। वह बिहार के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि पश्चिम सिंहभूम स्थित चक्रधरपुर रेल मंडल के तुनिया स्टेशन पर साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से राउरकेला के कंटेनर सीटीसीएस नामक मालगाड़ी के वरिष्ठ सहायक लोको पायलट (एसएएलपी) मनीष कुमार (31) की मौत हो गयी. वह मूल रूप से बिक्की आइस माइल पूर्वी अजीमगंज हवेली, खड़गपुर, मुंगेर (बिहार) के रहने वाले थे।
आई थी राउरकेला से तुनिया के लिए मालगाड़ी
घटना तुनिया स्टेशन पर मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है। जानकारी के अनुसार राउरकेला से आ रही मालगाड़ी इंजन एक्सचेंज (पावर इंटर पोजिंग) के लिए तुनिया में खड़ी थी। जिस मालगाड़ी से तुनिया में इंजन की अदला-बदली होनी थी, उसे तुनिया पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगने वाला था। यह देख मालगाड़ी का एसएएलपी मनीष कुमार इंजन से नीचे उतर गया।
एएलपी नहीं आने से लोको पायलट परेशान
करीब एक घंटे बाद इंजन बदलने की योजना बनाई जा रही थी, लेकिन वह इंजन पर नहीं आया। जिससे लोको पायलट पंचानन साहू परेशान हो गए। लोको पायलट एएलपी की तलाश में थे। तभी अप लाइन से गुजर रही मालगाड़ी के चालक ने रेलवे ट्रैक पर शव होने की बात बताई। शव के कई टुकड़े हो गए थे, शरीर पर कपड़े नहीं थे। जिससे पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया था, रेलवे लाइन पर एक-एक कपड़ा अंधेरे में तलाशा गया।
लोको पायलट ने कपड़ों से की एलएलपी के शव की पहचान
लोको पायलट ने कपड़ों से अपने एएलपी के शव की पहचान की। इसके बाद रेलवे विभागों को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई। शव को रेलवे लाइन से चक्रधरपुर लाया गया। दक्षिण-बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट एचजे तिग्गा को चक्रधरपुर आने का निर्देश दिया गया है. बुधवार को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेज दिया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।