Jharkhand: खुलनी शुरू हुई अवैध निर्माण की फाइलें, नक्शा भटकाकर बनाए गए 538 भवनों पर जेएनएसी करेगी कार्रवाई


जमशेदपुर

जमशेदपुर पट्टा क्षेत्र में नक्शा विचलन के मामलों की फाइलें खुलने लगी हैं. वर्ष 2011 से 2022 तक मानचित्र विचलन के 538 प्रकरणों पर कार्यवाही स्थगित की गयी है। 538 भवनों में मानचित्र के विपरीत निर्माण, जी प्लस टू से अधिक का निर्माण, बेसमेंट में पार्किंग स्थल, आवास, दुकान, बैंक, ट्यूशन क्लास समेत अन्य कई व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं.

2011 में हाईकोर्ट ने नक्शा विचलन के 64 से अधिक आदेश पारित किए थे

हाईकोर्ट ने 2011 में ही जमशेदपुर एक्सिस को 46 इमारतों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इसके अलावा इसी साल हाईकोर्ट ने नक्शा विचलन के मामले में 64 से अधिक आदेश पारित किए। जमशेदपुर के पिछले विशेष अधिकारियों ने इन सभी मामलों पर कोई कार्रवाई नहीं की. हाईकोर्ट को दिए अपने जवाब में उन्होंने सिर्फ यह बताने का काम किया कि जुर्माना वसूला जा रहा है, कार्रवाई की जा रही है। जमशेदपुर अक्षेस की ओर से भी जुर्माना वसूल कर कई भवनों को नियमित करने के निर्देश दिए गए.

जेएनएसी को नियमित करने का अधिकार नहीं 

हाईकोर्ट में मामले के पक्षकार अधिवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि जमशेदपुर एक्सिस को किसी भवन को नियमित करने का अधिकार नहीं है. आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि नक्शे से भटके भवनों को गिराने की कार्रवाई की जाए।

2011 से धड़ल्ले से किया जा रहा अवैध निर्माण 

शहर में नक्शे का उल्लंघन कर बनाए गए भवनों पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद जमशेदपुर एक्सिस ने 2011 में सील किए गए 46 भवनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन 2011 के बाद अवैध रूप से बनाए गए भवनों पर कार्रवाई कब होगी, यह तय होना बाकी है. . चुप्पी साध ली है। 2011 से 2023 के बीच शहर में अवैध निर्माण हुआ है। भवनों में पार्किंग की जगह नहीं छोड़ी गई। सड़क पर ही पार्किंग की जा रही है। बेसमेंट के पार्किंग एरिया का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है।

कार्रवाई के नाम पर हाल के वर्षों में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा भवनों को सील कर दिया गया है. अवैध निर्माण के नाम पर उपायुक्त के आदेश के बाद जमशेदपुर एक्सिस के विशेष अधिकारी ने भवनों के बिजली व पानी के कनेक्शन काट दिए, लेकिन इसकी अनदेखी करते हुए भवनों का निर्माण जारी रहा.

जिला प्रशासन की लापरवाही या अधिकारियों की मिलीभगत को देखते हुए निकायों के अधिकारी नक्शा विचलन की स्थिति में नोटिस भेजते रहे। वर्ष 2016 से अब तक जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को मानचित्र पास करने के लिए 866 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने 657 भवनों के मानचित्र स्वीकृत किए हैं, जबकि 147 मानचित्रों को अस्वीकार कर दिया गया है, जबकि शहर में और भवन बने हैं.