Jharkhand: दिल्ली से भी अधिक दर्दनाक घटना! महिला की 50 बार चाकू मारकर किया गया हत्या, घर से दो किमी दूर मिला शव


गढ़वा

दिल्ली में साक्षी हत्याकांड की चर्चा पूरे राष्ट्रीय मीडिया में है। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. लेकिन, झारखंड में साक्षी हत्याकांड से एक वीभत्स घटना भी सामने आई है. मामला झारखंड के सीमावर्ती जिले गढ़वा का है। जिले के रमना प्रखंड में एक महिला की 50 से अधिक बार चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है. उसका शव उसके घर से करीब दो किमी दूर एक पेड़ के नीचे से बरामद किया गया। महिला का नाम शाहिदा बीबी है।

महुआ के पेड़ के पास महिला की चाकू मारकर हत्या 

रमना थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में बड़बनी चौकीदारी महुआ पेड़ के पास एक महिला की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी है. उसकी पहचान टंडवा निवासी जैनुल अंसारी की पत्नी शाहिदा (30 वर्ष) के रूप में हुई है। महिला का शव उसके घर से करीब दो किलोमीटर दूर बहियार खुर्द पंचायत व टंडवा के सियान पर बड़बनी महुआ के पेड़ के पास पड़ा हुआ था. यह देखकर गौ पालकों ने लोगों को इसकी जानकारी दी।

मृतका का पति बेंगलुरु में करता है काम

इसके बाद आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और मृतक की शिनाख्त की। मृतक के पूरे शरीर में चाकुओं से गोदे जाने के 50 से अधिक घाव थे। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका का पति जैनुल अंसारी फिलहाल बेंगलुरु में ड्राइवर का काम करता है. उन्हें घटना की जानकारी दी गई। बताया गया कि जैनुल अंसारी की शादी 10 साल पहले शाहिदा बीबी से हुई थी।

नहीं चल पाया है शहीदा बीबी की नृशंस हत्या के कारणों का पता 

घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस उपनिरीक्षक विवेक पंडित अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी सहित मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। इस तरह कैसे बेरहमी से शहीदा बीबी की हत्या की गई, यह पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी : एसडीपीओ 

इस संबंध में डीएसपी प्रमोद केसरी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।