Jharkhand: इन जिलों में बनाए जायेंगे 50-50 बेड के क्रिटिकल केयर अस्पताल, जानें मरीजों को मिलेंगी क्या -क्या सुविधाएं


झारखंड

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसंरचना मिशन योजना के तहत धनबाद और लातेहार में 50-50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर अस्पतालों का निर्माण किया जायेगा. वित्तीय वर्ष 2022-26 के मध्य प्रदेश में कुल 22 क्रिटिकल केयर अस्पताल प्रखंड अस्पतालों का निर्माण किया जाना है. योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 से 2023-24 के दौरान लातेहार जिले में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच, धनबाद) के भवन निर्माण एवं 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर अस्पताल ब्लॉक अस्पताल सहित आवश्यक संसाधनों पर व्यय करने की योजना है। 

इस योजना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 47 करोड़ 50 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है. वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने और स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसंरचना मिशन योजना शुरू की गई है। इसकी अवधि वित्तीय वर्ष 2025-26 तक है। झारखंड में कुल 2347 करोड़ की राशि से स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने की योजना है.

अस्पताल में क्या सुविधाएं होंगी 

▪️क्रिटिकल केयर ब्लॉक 

▪️चिकित्सा गैस पाइपलाइन 

▪️मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर 

▪️माइनर ऑपरेशन थियेटर 

▪️केंद्रीय नसबंदी प्रणाली

बता दें कि इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-2026 के बीच राज्य में कुल 22 क्रिटिकल केयर अस्पताल ब्लॉक का निर्माण किया जाना है। वर्तमान में धनबाद एवं लातेहार जिले में 50 बिस्तरों के क्रिटिकल केयर अस्पताल प्रखंड अस्पताल के निर्माण सहित आवश्यक संसाधनों पर व्यय करने की योजना है. जानकारी के अनुसार यह भी जानकारी मिल रही है कि धनबाद, लातेहार, हजारीबाग, जामताड़ा और पश्चिमी सिंहभूम के अलावा 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर अस्पताल भी बनाया जाएगा.