लोहरदगा
शहरी क्षेत्र में थाने से एक किलोमीटर दूर हमीदनगर प्रखंड मैदान से पुलिस ने एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़के का शव उसके घर से संदिग्ध हालत में बरामद किया है. नाबालिग की हत्या का शक उसके सौतेले पिता पर चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होगा कि नाबालिग ने फांसी लगाई या रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई। पुलिस ने सौतेले पिता और मां को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को सूचना मिली कि हमीदनगर निवासी हाकिम अंसारी के 13 वर्षीय पुत्र अन्नू अंसारी उर्फ मोटू ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
पुलिस ने सौतेले पिता और मां को लिया हिरासत में
पुलिस मौके पर पहुंची। नाबालिग का शव देखकर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने सौतेले पिता हाकिम अंसारी और मां असमीना खातून को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि अन्नू अंसारी उर्फ मोटू बाजार में घूमकर कपड़े व अन्य सामान बाजार में बेचता था। शनिवार को बाजार में सामान बेचकर घर लौटा। पिता को एक हजार रुपए दिए और दो सौ रुपए अपने पास रख लिए, इसी बात पर पिता-पुत्र में झगड़ा हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि अन्नू अंसारी उर्फ मोटू बाजार में सामान बेचकर अपनी आजीविका चलाता था.
पिता और पुत्र के बीच हमेशा लड़ाई होती रहती थी
पिता और पुत्र के बीच हमेशा लड़ाई होती रहती थी। पुलिस हिरासत में लिए गए हकीम अंसारी ने पुलिस को बताया कि अन्नू अंसारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि नाबालिग की रस्सी से गला घोंट कर हत्या की गयी है. हत्या करने के बाद हकीम ने मामले को दूसरा रंग देने के लिए नाबालिग को रस्सी के फंदे से लटकाया था और ग्रामीणों को बुलाया था.
डॉक्टर ने दो घंटे पहले मृत होने का दावा किया
जानकारी मिलते ही ग्रामीण पहुंचे और नाबालिग को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में ले गए, जहां डॉक्टर ने दो घंटे पहले उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सौतेले पिता और मां को हिरासत में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होगा कि नाबालिग ने आत्महत्या की है या रस्सी से गला घोंट कर हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।