सिमडेगा
झारखंड के सिमडेगा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पत्थरबाजी कर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। बताया जा रहा है कि युवक की शादी होने वाली थी। आरोप है कि उसके मंगेतर ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है.
हत्या की घटना को कोलेबिरा में अंजाम दिया गया है। 8 मई को काठलटांड़ भूड़पानी स्थित जंगल में ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा था. शव को पत्थरों से बेरहमी से कुचला गया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया। पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त कर ली है। वह बंदरचुआ पंचायत के केरसाई गांव का रहने वाला है। उसका नाम रवि है।
मृतक की बाइक को पुलिस ने किया बरामद
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार मृतक युवक रवि की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर लावारिस हालत में बरामद की है. कोलेबिरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच के लिए एसडीपीओ ए डेविड धोडरई के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी की टीम ने हत्या के करीब 72 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा करते हुए खूंटी जिले के तौरापा थाना क्षेत्र के सोंदरी गांव निवासी गुड़िया कुमारी को गिरफ्तार कर लिया.
20 मई को होनी थी शादी
पुलिस के अनुसार मृतक युवक रवि कुमार की इसी माह 20 मई को आरोपी लड़की गुड़िया कुमारी से शादी होने वाली थी. गुड़िया कुमारी को उसका होने वाला पति रवि कुमार पसंद नहीं था। वह रांची के टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र के रहने वाले अपने प्रेमी आशुतोष कुमार साहू के साथ रहना चाहती थी. घरवालों के दबाव में युवती की शादी रवि से की जा रही थी।
गुड़िया ने अपने प्रेमी आशुतोष कुमार साहू के साथ मिलकर रवि को मारने की योजना बनाई। रवि को कोलेबिरा घाटी के पास बुलाकर उसके प्रेमी आशुतोष कुमार साहू, उसके दोस्त पीयूष कुमार सिंह और रोशन कुमार उपाध्याय की मदद से जमकर पिटाई की, फिर उसके सिर व शरीर के अन्य अंगों को पत्थरों से कुचल कर मार डाला.
शव का पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
पुलिस ने मृतक युवक के शव को मंगवा लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुड़िया कुमारी और आशुतोष कुमार साहू, पीयूष कुमार सिंह और रोशन कुमार उपाध्याय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पूछताछ में चारों आरोपियों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।