JAC 12th Result: 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स में 17 हजार से ज्यादा छात्र फेल, जानिए अब क्या है विकल्प


JAC 12th Arts, Commerce Result

झारखंड बोर्ड के 12वीं क्लास के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए गए. रिजल्ट की घोषणा कुछ छात्रों के लिए खुशी तो कुछ के लिए मायूसी लेकर आई। दरअसल, इस साल आर्ट्स और कॉमर्स में जहां 2.4 लाख छात्र पास हुए हैं, वहीं 17 हजार से ज्यादा छात्र फेल हुए हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मंगलवार को आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए। बता दें कि साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट पहले ही घोषित किया जा चुका है।

इस साल झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या 8 लाख थी. इसमें से लगभग 2.5 लाख छात्र आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए उपस्थित हुए। 12वीं कक्षा की परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। चूंकि यह परीक्षा लगभग 21 दिनों तक चली थी, इसलिए छात्र अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है और सभी छात्र अपना स्कोरकार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

असफल छात्रों के लिए क्या विकल्प हैं? 

झारखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गया है. जहां बड़ी संख्या में छात्रों को सफलता मिली है, वहीं कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो फेल हो गए हैं। दरअसल, इस साल 17,598 छात्र फेल हुए हैं। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि फेल होने वाले छात्रों के पास क्या विकल्प हैं। अगर उनके विकल्प की बात करें तो अब उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा पास करने का मौका मिलेगा। केवल वही छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगे, जो एक या दो विषयों में फेल हुए हैं।

अगर कोई छात्र दो से ज्यादा विषयों में फेल हुआ है तो उसे अब अगले साल ही बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. हालांकि, जो दो विषयों में फेल हुए हैं, वे इस साल ही पास हो सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरना होगा और फीस का भुगतान करना होगा। झारखंड बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जल्द जारी हो सकता है।

कैसा रहा इस साल का रिजल्ट? 

झारखंड बोर्ड में कला और वाणिज्य स्ट्रीम के लिए पंजीकृत होने वाले छात्रों की कुल संख्या 2,59,601 थी। इसमें से कॉमर्स के लिए 28,813, जबकि आर्ट्स के लिए 2,30,788 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। वहीं, इसमें से सिर्फ कॉमर्स के 28,382 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 2,25,946 छात्र आर्ट्स के थे। परीक्षा में बैठने वाले दोनों स्ट्रीम के छात्रों की कुल संख्या 2,54,328 थी।

वहीं अगर उत्तीर्ण छात्रों की बात करें तो इस साल कॉमर्स स्ट्रीम के 25,147 छात्र पास हुए हैं. आर्ट्स स्ट्रीम के 2,16,856 छात्रों को सफलता मिली है। इस साल दोनों स्ट्रीम में कुल 2,42,003 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। फेल छात्रों का आंकड़ा कुछ ऐसा रहा है। कॉमर्स में 3,666 छात्र और आर्ट्स में 13,932 छात्र यानी कुल 17,598 छात्र फेल हुए हैं.