हजारीबाग
हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के हेठगढ़ा में दिनदहाड़े अपराधियों ने ऋत्विक कोल माइनिंग के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर शरद कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली उनके सीने में लगी। साथ ही अंगरक्षक पुलिस कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद को भी गोली लगी है. उन्हें तत्काल इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शरद कुमार की मौत हो गई, जबकि घायल बॉडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद का इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इधर, घटना के बाद एनटीपीसी के अधिकारियों और ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। वहीं, हजारीबाग रोड पर सन्नाटा पसरा है।
घात लगाकर बैठे अज्ञात अपराधियों ने स्कॉर्पियो पर की फायरिंग
जानकारी के अनुसार एनटीपीसी कंपनी के एमडीओ ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर और बॉडीगार्ड स्कॉर्पियो वाहन चालक के साथ हजारीबाग से केरेडारी कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान बड़कागांव हेठगढ़ा के पास खस्ताहाल सड़क के गड्ढे में गाड़ी की रफ्तार धीमी होने पर पहले से घात लगाकर बैठे अज्ञात अपराधियों ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में शरद कुमार के सीने में और बॉडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद की कमर में गोली लगी. जिन्हें इलाज के लिए हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कंपनी के मैनेजर शरद कुमार की मौत हो गई.
पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी मनोज कुमार चतुर्थ के अलावा एएसपी कुमार शिवाशीष, बड़कागांव एसडीपीओ अमित कुमार, थाना प्रभारी बड़कागांव बिनोद तिर्की, केरेदारी थानाध्यक्ष एनजी केरकेट्टा, कोर्रा थानाध्यक्ष उत्तम तिवारी, दादिकाला ओपी प्रभारी मणिलाल शामिल हैं. व बड़कागांव थाने के एसआई प्रशांत मिश्रा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जायजा लिया.
चार नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया
पुलिस की जांच में सामने आया कि दो बाइकों पर चार नकाबपोश युवक इलाके में आए थे। एक स्थानीय युवक ने बताया कि एक नकाबपोश सड़क के दूसरी तरफ आम के पेड़ के पास खड़ा था, जबकि दूसरा नकाबपोश अहरा के पास सड़क के दूसरी तरफ खड़ा था. यहां लाउडस्पीकर बज रहा था, जिससे फायरिंग की आवाज नहीं सुनाई दी।
एसपी ने सभी थानों को किया अलर्ट
हजारीबाग एसपी मनोज कुमार चतुर्थ ने घटना की पुष्टि करते हुए सभी थानों को अलर्ट कर दिया है. वहीं पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुलिस ने जांच तेज कर दी है. हर बिंदु पर जांच चल रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।