भागलपुर
भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र का बैरिया अजमेरीपुर गांव आग की चपेट में आने से पूरी तरह राख हो गया. गांव का शायद ही कोई घर आग से बचा हो। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि कई मवेशी झुलस गए हैं. पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल है। गांव में दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं, लेकिन आग की विकरालता ऐसी है कि वाहन नाकाफी साबित हो रहे हैं. फिर भी गांव के लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास जारी है।
देखते ही देखते पूरा गांव जल कर राख हो गया
जानकारी के अनुसार जिले के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के रतिपुर पंचायत के बैरिया अजमेरीपुर गांव में मंगलवार की दोपहर आग लग गयी. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस आग में करीब 250 घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं. आग लगने के बाद गांव को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी वहां पहुंच गई है। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक आग की लपटों ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते पूरा गांव जलकर राख हो गया.
सब कुछ जल गया..
घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम का माहौल है। लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। खासकर महिलाओं के रुदन से पूरा माहौल गम में डूबा हुआ है. बताया जा रहा है कि इसी हफ्ते गांव के कई घरों में लड़कियों की शादियां होने वाली थीं. ऐसे में शादी के कपड़े और खाद्यान्न जैसी सभी जरूरी चीजें जल जाने से उन घरों पर प्रलय जैसी स्थिति बन गई है. जोर-जोर से रोने वाली बच्चियों के पिता बस यही कहते हैं कि सब कुछ जल गया।