हजारीबाग
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के हजारीबाग पहुंचने से पहले ही एक युवक बाल-बाल बच गया. राज्यपाल के कार्यक्रम शुरू होने से पहले सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे स्पेशल ब्रांच के एक जवान ने मिसफायर कर दिया. इससे स्पेशल ब्रांच का एक अन्य जवान बाल गोविंद घायल हो गया। बाल गोविंद के बाएं पैर में गोली लगी है। गोली लगते ही जवान गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी। फिलहाल जवान की हालत खतरे से बाहर है.
क्या है पूरा मामला
बताया गया कि गुरुवार को हजारीबाग के मेरू स्थित सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र में जवानों की पासिंग आउट परेड में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. यहां कार्यक्रम संपन्न होने के बाद राज्यपाल को हुतपा गांव के पंचायत भवन में एक कार्यक्रम में शामिल होना था. उनके आने से पहले स्पेशल ब्रांच की टीम यहां सुरक्षा का जायजा लेने पहुंची थी. इसी दौरान एक जवान के इंसास का ताला खुला और गलती से ट्रिगर दब गया तो मेरे बगल में बैठे स्पेशल ब्रांच के एक अन्य जवान बाल गोविंद को बाएं पैर के नीचे गोली लग गई. जिससे वह घायल हो गया। घायल जवान को तत्काल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन कर गोली पैर से बाहर निकाल दी। फिलहाल जवान की हालत खतरे से बाहर है.
बीएसएफ का गौरवशाली इतिहास रहा है
इससे पूर्व, बीएसएफ मेरू कैंप, हजारीबाग में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का गौरवशाली इतिहास रहा है. इस पर हम सभी को गर्व है। कहा कि हमारे वीर जवान हमेशा सतर्क रहते हैं और देश की सीमाओं की रक्षा तथा आतंकवाद, तस्करी और आपराधिक गतिविधियों आदि पर नियंत्रण के लिए अथक प्रयास करते हैं।