बिहार
बिहार के अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के विशहरिया पंचायत के शहादत टोला वार्ड नंबर 10 में भीषण आग लग गयी. इसमें एक ही परिवार के चार बच्चे जिंदा जल गए। जिसमें तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच्चे का इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि आग की घटना बिजली के शार्ट सर्किट के कारण हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मो. दिलशाद के घर से बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे बिजली के शार्ट सर्किट से आग की चिंगारी निकली और कुछ ही देर में मो. दिलशाद के चारों बच्चे खुभनवाज, आजाद, इल्ताफ और रोशनी घर में सो रहे थे. यह बुरी तरह जल गया। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आग में झुलसे खुशनवाज का इलाज पूर्णिया में चल रहा है. वही आजाद, इलफ और रोशनी की मौत हो चुकी है। घटना की सूचना पर एसपी अशोक कुमार सिंह, डीएसपी खुसरो सिराज, डीडीसी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौका मुआयना किया।
गहरी नींद में था परिवार
गौरतलब है कि यह घटना उसी समय की है। जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। आग में दो भाई व एक बहन झुलस गए। परिवार के तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक की हालत नाजुक बनी हुई है। आग लगने के बाद तीनों बच्चे चारपाई के नीचे छिप गए। गुरुवार को उसका शव मिला था। वहीं एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है.