गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश
गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा चोरी की बाइक के साथ अलग-अलग जगहों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है आरोपियों से पूछताछ की जा रही है मोटरसाइकिल कहां से चोरी की गई थी और इसका इस्तेमाल किया गया इन सभी बिंदुओं पर पुलिस गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में अखिलेश शर्मा पिता गांधी शर्मा ग्राम बंगरा मंझरिया एवं संजय कुमार सिंह पिता स्व. पहवारी शरण सिंह ग्राम खुटहां तथा राहुल कुमार यादव पिता विरेन्द्र यादव ग्राम मिश्र बन्हौरा तीनो थाना विजयीपुर के हैं।
एक अन्य मामले में बैकुण्ठपुर पुलिस द्वारा चोरी की बाईक के साथ राहुल सिंह पिता उदय सिंह ग्राम बिजुलपुर थाना बैकुण्ठपुर को गिरफ्तार किया।