Giridih: पार्टी ब्रांच पुनर्गठन अभियान के तहत धनयडीह में भाकपा माले ने किया बैठक का आयोजन, रवि राणा को चुना गया सचिव



गिरिडीह

पार्टी शाखा पुनर्गठन अभियान के तहत सोमवार को सदर प्रखंड के धनायडीह में भाकपा माले की बैठक हुई, जिसमें कॉमरेड रवि राणा को सर्वसम्मति से कई लोगों को पार्टी का सदस्य बनाकर शाखा का गठन करते हुए सचिव चुना गया. कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए माले नेता मनोज कुमार यादव व पंकज वर्मा ने कहा कि भाकपा माले सभी मेहनतकशों की सच्ची हितैषी पार्टी है, बाकी सभी ने जनता को ठगा है.

इस अवसर पर उपस्थित लोगों के बीच पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों पर विस्तार से चर्चा की गई। लोगों ने संगठन से जुड़ने की मंशा जाहिर करते हुए अपने मुख्य सवाल भी रखे और इसके लिए हर तरह के संघर्ष में आगे बढ़ने की घोषणा की. बैठक में उपस्थित अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष, माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा ने कहा कि धनायडीह जैसे सड़क किनारे बसे गांवों के लोग भीषण जल संकट का सामना कर रहे हैं. राशन लेने के लिए उन्हें 6 किमी दूर जाना पड़ता है। सरकारी स्कूल में जाने के लिए बच्चे व्यस्त सड़क पार करने को विवश हैं।