गिरिडीह
पचंबा थाना क्षेत्र के कमर साली में सोमवार की देर रात को जफरुद्दीन अंसारी के नव निर्मित मकान का छज्जा गिरने से उसकी 20 वर्र्षीय बहू टूसी परवीन और दो वर्षीय पोता डुग्गू की मौत हो गई। वहीं घटना में उसकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके के ग्रामीणों में मातम का माहौल छा गया। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
घटना के बाबत मो0 जफरुद्दीन ने बताया की दरवाजा खोलने के दौरान ऊपर से छज्जा गिर गया। जिसमें उनकी पत्नी गुड़िया खातून, बहू तुसी खातून और पोता डुग्गू गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद तुरंत तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। लेकिन रांची ले जाने के क्रम में बहू और पोते की मौत हो गई।