Giridih: वन विभाग की टीम ने ढिबरा लदा ट्रैक्टर किया जब्त, की जा रही है माफियाओं की पहचान



गिरिडीह

शनिवार की देर रात वन विभाग की टीम ने तिसरी बिट कार्यालय क्षेत्र के धावाटांड़ के समीप ढीबरा लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है। जिसे वन विभाग की टीम अपने साथ नजदीकी देवरी बिट कार्यालय ले गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें कल देर रात ट्रेक्टर में जंगल से ढीबरा लेकर जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर वनकर्मियों को छापेमारी का निर्देश दिया गया था। सूचना के आधार पर जब वन विभाग की टीम धावाटांड़ के समीप पहुंची तो उन्हें ढिबरा लदा ट्रैक्टर मिला जबकि ट्रैक्टर चालक वाहन को छोड़ फरार हो गया। जिसके बाद वनकर्मी ट्रैक्टर जब्त कर अपने साथ नजदीकी देवरी स्थित बिट कार्यालय परिसर ले गए। 

साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर तिसरी निवासी अशोक यादव का बताया जा रहा है। इसके साथ ही की जांच पड़ताल की जा रही है। जब्त ट्रैक्टर व ढिबरा के मालिक के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

छापेमारी के दौरान मुख्य रूप से प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी अभिमित राज, वन उपपरिसर पदाधिकारी नीरज पांडेय, राहुल कुमार, अमर विश्वकर्मा सहित कई वनकर्मी मौजूद थे।