Giridih: पत्ता तोड़ने के दौरान तिसरी में हुआ विस्फोट, झुलसा महिला का पांव


तिसरी, गिरिडीह

तिसरी थाना क्षेत्र के झुमरखेलवा पहाड़ी के पास जंगल में अचानक विस्फोटक सामग्री के फटने से पत्ता तोड़ने वाली पंडानाटांड़ गांव की 45 वर्षीय बसंती हेम्ब्रम मामूली रूप से झुलस गई है. साथ ही अन्य महिलाएं व बच्चे बाल-बाल बच गए। घायल बसंती हेम्ब्रोम पति छोटू मुर्मू की पत्नी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि जंगली सूअर व अन्य जंगली जानवरों के शिकार के लिए शिकारियों ने जंगल में विस्फोटक रखा होगा. जो तेज धूप और अत्यधिक गर्मी के कारण फट गया।

हालांकि पुलिस ने इस घटना की जानकारी से इनकार किया है। घटना के बाद घायल अवस्था में बसंती हेम्ब्रम को आनन फानन में तीसरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बसंती को घर भेज दिया गया। बसंती हेम्ब्रम ने बताया कि वह गांव की अन्य महिलाओं व लड़कियों के साथ पत्ते बनाने के लिए झूमरखेलवा जंगल में पत्ते तोड़ने गई थी। तभी पत्ता तोड़ते समय पास में जोरदार धमाका हुआ, जिससे वह जमीन पर गिर गया।

बता दें, इस घटना में बसंती व अन्य महिलाएं बाल-बाल बच गईं। लेकिन विस्फोटक पदार्थ के फटने से बसंती हेम्ब्रम का पैर जल गया। इस घटना के बाद गांव में काफी दहशत है. वहीं, जंगल में विस्फोटक होने के बाद उसकी खूब चर्चा है।