Giridih: हरिहरधाम रोड के अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से शिक्षक की हुई मौत, कार्रवाई में जुटी पुलिस प्रशासन



बगोदर, गिरिडीह

बगोदर थाना क्षेत्र के हरिहर धाम रोड के समीप एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से स्कूल के शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल शिक्षक को स्थानीय लोगों की सहयोग से बगोदर ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया, जहाँ इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई। मृत शिक्षक की पहचान कोडरमा जिला के तिलैया क्षेत्र निवासी सुबोध कुमार सिन्हा के रूप में हुई है। 

घटना को लेकर बताया जाता है कि शिक्षक बगोदर में ही रहकर एक निजी स्कूल में पढ़ाते थे। घटना को लेकर बताया जाता है कि शिक्षक को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया जिससे उक्त शिक्षक को दोनो पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं, घटना के बाद मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला। जिसके बाद बगोदर प्रशासन जाँच में जुटी है। 

इधर, मृतक शिक्षक के परिजनों को। घटना की सूचना दे दी गई है। वहीं शव को बगोदर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घटना की सूचना मिलते ही जीप सदस्य दुर्गेश कुमार पुर्व मुखिया संतोष रजक सहित कई समाज सेवी अस्पताल पहुँचे और घटना के प्रति गहरा दुःख जताये हैं।