Giridih: माहुरी समाज ने 110वें स्थापना दिवस पर किया वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 यूनिट से अधिक रक्त हुआ संग्रहित


 
गिरिडीह

110वें स्थापना दिवस को लेकर गिरिडीह माहुरी समाज ने शुक्रवार को कई कार्यक्रम का आयोजन किया। लेकिन पहले शहर के माहुरी छात्रावास परिसर में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत समाज के वयोवृद्ध संस्थापक गया राम और पूर्व महापौर प्रकाश सेठ ने दीप जलाकर किया। तो स्थापना दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान माहुरी नवयुवक संघ के पदाधिकारी संजीत तर्वे, हरिमोहन कंधवे और रीषू कपिसवे ने गया राम समेत कई वृद्धों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 

मौके पर माहुरी वैश्य महामंडल के पदाधिकारियों ने स्थापना दिवस को खास बताते हुए कहा कि समाज का स्थापना दिवस राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है। रक्तदान शिविर के आयोजन किए जा रहे है। तो कई और कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इधर समाज के रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ महिलाएं और युवतियों ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान करती नजर आई। नवयुवक समिति के अनुसार शिविर में 50 यूनिट से अधिक रक्तदान हुआ। 

मौके पर समाज के पदाधिकारियों ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष विनायक, निशू भदानी समेत वैश्य महामंडल और नवयुवक समिति के पदाधिकारियों ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।