Gawan: माल्डा बाजार में जाम की समस्या से त्रस्त हैं ग्रामीण, घंटों तक रहता है सड़क जाम



गावां, गिरिडीह

माल्डा पिहरा मुख्य मार्ग अतिक्रमण होने व लोगों द्वारा अपने वाहनों को जहां तहां खड़ा करने के कारण कुछ दिनो से यहां जाम की समस्या बनी हुई है। वर्तमान में हाल यह है कि यहां घंटों तक सड़क जाम में कई वाहन फंसे रह जाते है जिससे राहगीरों को तो परेशानी होती है साथ ही मरीजों के जान पर भी खतरा बन सकता है। 

बता दें इस मार्ग में प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं। किंतु बाइक व चारपहिया वाहन सड़क के किनारे खड़ा कर देने पर मार्ग संकरा हो जाता है। और लोग जाम में घंटों तक फंस जाते हैं। वहीं कुछ टेंपो चालकों द्वारा मस्जिद चौक पर ही अपना वाहन खड़ा कर दिया जाता है जिससे भी जाई की स्थिति उत्पन्न होती है।


स्थानीय ग्रामीणों की अगर मानें तो शादी विवाह, पूजा आदि समय में इस इलाके में भीड़ अत्यधिक रहता है। सड़क पर वाहन खड़ा करने के वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण समस्याएं होती है। वहीं कुछ वाहन चालक ऐसे भी होते है जिनके मनमाने रवैए के कारण जाम की स्थिति और भी बढ़ जाती है। 

बहरहाल बात चाहे जो भी हो किंतु जाम रहने के कारण कभी भी कोई एंबुलेंस इसमें फंस सकता है और समय के अभाव में मरीज की जान तक जा सकती है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जाम से निजात दिलाने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करे।