गावां, गिरिडीह
धनवार विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को गावां प्रखंड का भ्रमण किए। इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलते हुए उनकी समस्याओं से अवगत हुए। साथ ही उनका जल्द निराकरण करने का आश्वाशन भी दिए। क्षेत्र भ्रमण के दौरान वह बादीडीह पंचायत के भागलपुर व जमडार के तराई में चल रहे यज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र में अमन शांति की कामना भी किए।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान गावां विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, तिसरी संसद प्रतिनिधि मनोज यादव, गावां संसद प्रतिनिधि अंकक सिंह, गावां पूर्व जिप सदस्य राजेंद्र चौधरी, तिसरी प्रमुख राजकुमार यादव, अमरदीप निराला, आनंदी यादव, मनोज सिंह, रामचंद्र ठाकुर, कांग्रेस यादव, बबलू साहा समेत कई भाजपाई व ग्रामीण उपस्थित थे।