धनबाद
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय एलएलबी से कम फीस पर 2023 से शुरू हो रहे सत्र से एलएलएम कोर्स शुरू करने जा रहा है। यह एक नियमित कोर्स है। इसी वजह से इस कोर्स की फीस काफी कम रखी गई है। यह कोर्स एलएलबी से 80 फीसदी से ज्यादा सस्ता होगा। वर्तमान में तीन साल के एलएलबी कोर्स की फीस 1.20 लाख रुपए है। वहीं तीन साल के एलएलएम कोर्स की फीस 24 हजार रुपए होगी।
आप 12 मई तक आवेदन कर सकते हैं
एलएलएम में प्रवेश लेने के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक विद्यार्थी 12 मई तक आवेदन कर सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 5 मई थी। कुलपति प्रो. शुकदेव भोई ने बताया कि अब तक बहुत कम आवेदन प्राप्त होने के कारण तिथि बढ़ायी गयी है। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स में कुल 64 सीटें हैं। जून तक कोर्स के लिए शिक्षकों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी।
जून तक गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
प्रो शुकदेव भोई ने बताया कि विश्वविद्यालय में नया सत्र शुरू होने से पहले गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. विश्वविद्यालय में 158 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए थे। जून के अंत तक सभी शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी।
प्रशासनिक भवन मई के तीसरे सप्ताह में शिफ्ट हो जाएगा
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रशासनिक कार्यालय अब मई के तीसरे सप्ताह में नए परिसर में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। पहले इसे 15 मई तक शिफ्ट करने का लक्ष्य था। लेकिन 15 मई को रांची में कुलपतियों की बैठक होनी है। ऐसे में शिफ्टिंग की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।