Birni : माले की बैठक में ब्रांच कमेटी का किया गया गठन, कई लोग रहे मौजूद



बिरनी, गिरिडीह 

बिरनी प्रखंड में माले पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ब्रांच कमेटी का गठन किया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से राज्य कमेटी सदस्य मुस्तकीम अंसारी मौजूद रहे है। 

बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान बिरनी के विभिन्न क्षेत्रों में ब्रांच कमेटी का गठन किया गया जिसमे बलिया, बलगो, चिरूडीह, अरारी आदि गाँवो में ब्राँच कमेटी का गठन किया गया है. वही चिरूडीह ब्रांच कमेटी का पुर्नगठन में सर्वसम्मति से ब्राँच सचिव इंद्रदेव सिंह को चयन किया गया.

वहीं बलिया ब्रांच कमेटी गठन में सर्वसम्मति से मुस्तकीम अंसारी का चयन किया गया. मौके पर प्रखंड कमेटी सदस्य अली असगर पूर्व मुखिया जानकी रजक,बलिया मुखिया सग़ीर अंसारी, पंचायत समिति बद्री राम,अल्लाउद्दीन अंसारी,कलीम अंसारी आदि लोग मौजूद रहे.