Bihar: लखीसराय में एएनएम पत्नी को साली के प्यार में पति ने मारी गोली, पुलिस ने आरोपी पति समेत तीन को किया गिरफ्तार


लखीसराय

कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव में एक 50 वर्षीय महिला की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना मंगलवार तड़के तीन बजे के करीब की बताई जा रही है। घटना की भनक लोगों को सुबह लगी। मृतक महिला मुंगेर के धरहरा में एएनएम के पद पर कार्यरत है. स्थानीय पुलिस ने मृतका के पति राजेंद्र कुमार उर्फ राजेंद्र मंडल उर्फ भुट्टी लाल, माधोपुर गांव निवासी नंदे महतो की पत्नी सुमन भारती व राजेंद्र कुमार की साली सुमन भारती को हिरासत में लिया है. 

आरोपी ने महिला के सिर में गोली मार दी 

सूचना के बाद एएसपी रोशन कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। एएसपी ने बताया कि जांच के दौरान राजेंद्र मंडल के पास से एक देशी पिस्टल और उससे जुड़ा खोखा बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक महिला को उसके पति ने गोली मारी है. सिर में गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका 

चर्चा है कि राजेंद्र कुमार का प्रेम प्रसंग अपनी साली से चल रहा है। इसी को लेकर विवाद हुआ और महिला सुधाश्री की हत्या कर दी गई। हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की तीन बेटियां हैं, जिसमें बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और वह अपनी ससुराल में है. छोटी बेटी 12 साल की है जो घर में सोई थी जबकि दूसरी बेटी बाहर गई हुई थी।

पुलिस ने बरामद कर लिया है हत्या में प्रयुक्त हथियार 

मौके पर एसपी रोशन कुमार के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर विजय शंकर प्रसाद, कजरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष राजीव कुमार व पीजी बाजार थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा मौजूद रहे. इस संबंध में एएसपी रोशन कुमार ने बताया कि घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा बरामद कर लिया गया है. आरोपी पति समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।