Accident: खाई में गिरी बिहार से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रही बस, 10 यात्रियों की हुई मौत, 20 लोग हुए घायल


Bus Accident in Jammu

जम्मू-कश्मीर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए अमृतसर से जा रही एक बस पुल से फिसलकर खाई में गिर गई। हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। जबकि, 20 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. 

बताया जा रहा है कि बस कटरा जा रही थी, तभी झज्जर कोटली इलाके में यह हादसा हो गया. इस बस में बिहार के लखीसराय के रहने वाले यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि लखीसराय नगर थाना क्षेत्र के कोरिया टोला साबिकपुर पंचायत के मुकेश कुमार अपनी बेटी का मुंडन कराने जा रहे थे. कोरिया टोला में उनका घर बिजली ग्रिड के ठीक पीछे है।

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आठ लोगों की मौत हुई है. जबकि, 20 लोग घायल हैं। दुर्घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. घायलों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि इससे पहले भी 21 मई को जम्मू जाते समय सड़क हादसा हो गया था। इसमें भी बस पलटने से एक महिला की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है।

दुर्घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सीआरपीएफ अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि सुबह जैसे ही हमें हादसे की जानकारी मिली. तत्काल हमारी टीम यहां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शवों को बाहर निकाला गया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। हमारे साथ पुलिस की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि बस में बिहार के लोग सवार थे जो कटरा जा रहे थे. पुलिस टीम घायलों और मृतकों की पहचान करने में लगी हुई है।